बफ्को किसान संतुलित पशुआहार की विशेषताएँ
यह पशुआहार प्रोटीन मिनरल्स, विटामिन्स, कैल्शियम, कार्बहायड्रेट और फैट्स का संतुलित मिश्रण है, जो की भारतीय मानक ब्यूरो के दिशा निर्देशों के अनुसार तैयार किया जाता है।
यह पशु की पाचन शक्ति को बढ़ाता है जिसके परिणाम स्वरुप अफारा, दस्त, बांझपन आदि बीमारियों की संभावना कम हो जाती है।
बछड़े- बछिया समय पर प्रजनन योग्य हो जाते है।
इसमें फॉस्फोरस एवं कैल्शियम की उचित मात्रा होने के कारण ज्वर, प्रोलैप्स (बच्चेदानी का बाहर आना) आदि बीमारियों की संभावना कम हो जाती है।
उपयुक्त मात्रा में और निरतंर रूप से खिलाने पर आपकी गाय भैंस प्रत्येक ब्यात में अधिक समय तक दूध देती है।
दैनिक खाद्य लागत में संभावित कमी लाता है। जिसे दूध उत्पादन के प्रयोग में होनेवाली लागत में कमी आती है।
इससे पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बीमारियों के होने का खतरा कम रहता है